War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने फिल्म ‘वॉर 2’ में अपने शानदार एक्टिंग और डांस से फैंस का दिल जीत लिया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों सितारों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. खासकर गाना ‘जनाब-ए-आली’ में दोनों के डांस मूव्स खूब चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई करते हुए 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है.
अब ऋतिक रोशन ने शूटिंग के दौरान जूनियर एनटीआर के साथ अपने अनुभव साझा किए. एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो में उन्होंने बताया कि एनटीआर वो कलाकार हैं, जिन्होंने उनके छोटे-छोटे नखरों को जायज ठहराया.
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के साथ काम करने पर क्या कहा?
ऋतिक ने जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा, “मैं जानता था कि वो एक शानदार कलाकार हैं, लेकिन उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी और सीखने का मौका रहा. उनकी सौम्यता, शालीनता और मेहनत वाकई काबिले तारीफ है. हर शॉट में वह 200 प्रतिशत देते हैं.”
ऋतिक ने आगे हंसते हुए यह भी कहा कि पहली बार उन्हें ऐसा कलाकार मिला, जो उन्हीं की तरह फर्श, जूते और डांस सेटअप को लेकर उतना ही ध्यान देता है. उन्होंने मजाक में कहा “मुझे लगा था मैं ही पागल हूं, लेकिन एनटीआर को देखकर लगा कि मेरी 25 साल की ये आदत बिल्कुल सही थी.”
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋतिक रोशन. जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी स्टारर इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद अब इसे रिलीज हुए 7 दिन हो चुके और इसने अबतक Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,194.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इस फिल्म ने अबतक अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (183.38 करोड़), अजय देवगन की रेड 2 (173.44 करोड़), केसरी 2, सिकंदर, स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है.

