War 2 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसे रजनीकांत की कुल से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. दोनों फिल्में 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हुईं थी. आइये जानते हैं 12वें दिन इसने कितना कमाया.
वॉर 2 ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने 12वें दिन 0.28 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 222.28 करोड़ हो गया. एक हफ्ते में फिल्म ने 204.25 करोड़ कमाए थे. हालांकि वीकडेज में आकर यह मूवी सुस्त पड़ गई.
ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने अबतक कितना कलेक्शन किया?
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 12: 0.28 करोड़ (Early Reports)
War 2 Total Collection- 222.28 करोड़
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2, सिद्धार्थ आनंद की वॉर का सीक्वल है. 2019 में आई इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. इसके सीक्वल को क्रिटिक्स या दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja के तलाक पर बेटी टीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद को इस परिवार का…

