War 2 Box Office Collection Day 11: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर वॉर 2 को रिलीज हुए 11 दिन हो गए. जबरदस्त चर्चा और स्टार पावर के बावजूद वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक धमाल नहीं मचा पाई. YRF स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने भले ही शानदार ओपनिंग की हो, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. फिल्म की कमाई हर दिन के साथ कम होती जा रही है. आइए 11वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
वॉर 2 की कमाई में गिरावट
अयान मुखर्जी की वॉर 2 ने शानदार ओपनिंग वीकेंड पर कमाई की और उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 11वें दिन करीब 0.17 (अर्ली आंकड़े) करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. नेट कलेक्शन मूवी ने 214.62 करोड़ रुपये का हो गया है. वॉर 2 फिलहाल रजनीकांत की कुली से पीछे चल रही है. अब फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच में घटता जा रहा है.
ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने अबतक कितना कलेक्शन किया?
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 0.17 करोड़ (Early Reports)
War 2 Total Collection- 214.62 करोड़

