22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2 Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर कर सकती है इतनी कमाई

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने के लिए तैयार है. फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सुपर एक्साइटेड हैं. इसी बीच सामने आ रहे ट्रेंड के मुताबिक मूवी बंपर कमाई करने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं पहले दिन यह कितना कमाएगी.

War 2 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 अपनी शानदार रिलीज से बस कुछ ही घंटे दूर हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब की एक्साइटमेंट देखी जा रही है. एडवांस बुकिंग में एक्शन ड्रामा ने तगड़ी कमाई की है. ऐसे में ये ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन करेगी और स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करेगी.

1000 करोड़ कमाई करने से चूंक गई वॉर 2

वॉर के ट्रेलर, जूनियर एनटीआर के स्टारडम, सीक्वल, स्पाई यूनिवर्स और कबीर के रूप में ऋतिक रोशन की वापसी को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये ओपनिंग डे पर 1000 करोड़ के करीब की कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि इसे रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. साथ ही सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्में भी डेरा डालकर बैठी है.

5000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है वॉर 2

वॉर 2, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत देने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पाई यूनिवर्स की बदौलत, फिल्म ने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखी है और वाईआरएफ की प्रतिष्ठा ने इसे हिंदी संस्करण के लिए देश भर में एक भव्य रिलीज (5,000 से ज्यादा स्क्रीन) दिलाने में मदद की है, जिससे यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बन गई है.

वॉर 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ओपनिंग डे पर 50-55 करोड़ की तगड़ी कमाई करेगी. इसमें से तेलुगु बाजार से 28-30 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है. हिंदी बेल्ट से 30-32 करोड़ की कमाई होने का चांस है. बाकी क्षेत्रों से लगभग 2 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. अगर मूवी ने ये आंकड़ा पार कर लिया तो यह शाहरुख खान के पठान के रिकॉर्ड को पलभर में चकनाचूर कर देगी.

यह भी पढ़ें- Coolie First Review: रजनीकांत की कुली का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट खरीदने से पहले जरूर पढ़ें, हिट या फ्लॉप

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel