Video: दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया है और आज भक्तों ने मां के सातवें अवतार की पूजा की. इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. जहां जया बच्चन को काजोल के साथ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया. दिग्गज अभिनेत्री लगभग हर साल इस पूजा में देखी जाती हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह काजोल के गले भी लग रही हैं और फिर कैमरे को पोज दे रही हैं. पूजा पंडाल में जया बच्चन क्रीम कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी. वहीं काजोल पीले-गुलाबी रंग की साड़ी में स्पॉट हुई.
माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर भी माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे. एक्टर को अयान मुखर्जी के साथ स्पॉट किया गया. उन्होंने तनिषा मुखर्जी और शरबानी मुखर्जी समेत कई अन्य लोगों के साथ पोज भी दिया. ब्लू कुर्ता और व्हाइट पायजामा में रणबीर काफी स्मार्ट लग रहे थे.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने भी दुर्गा पंडाल में काजोल संग दिया पोज
इनके अलावा इशिता दत्ता और वत्सल सेठ भी अपने बच्चों के साथ पूजा पंडाल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने काजोल संग पोज दिया और चिटचैट भी की. क्रीम-गोल्डन साड़ी पहने एक्ट्रेस इशिता दत्त के बेटे को गोद में लिए नजर आई. वहीं इशिता ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी. इधर वत्सल सेठ ने फ्लोरल प्रिंट वाला कुर्ता पहना हुआ था.
हर साल नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन में दिखाई देती हैं काजोल
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन का दुर्गा पूजा पंडाल काफी पॉपुलर है. यह अपनी भव्यता और बॉलीवुड सेलेब्स की प्रेजेंस के लिए जाना जाता है. हर साल यहां भारी भीड़ उमड़ती है और भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. काजोल को तो अपने परिवार के साथ हमेशा ही देखा जाता है. इसबार भी वह रानी मुखर्जी, अजय देवगन, न्यासा संग स्पॉट की गई थी.
यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma को युजवेंद्र चहल ने शादी के दूसरे महीने में ही किया था चीट, राइज एंड फॉल पर छलका दर्द

