10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी लारा का चेहरा कब दिखाएंगे वरुण धवन? एक्टर ने फैंस के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

Varun Dhawan On Revealing Daughter Lara's Face: सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने बेटी लारा का चेहरा दिखाने को लेकर अपनी राय साझा की. एक्टर ने कहा कि वह यह फैसला बेटी पर छोड़ना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने पिता बनने के अनुभव और आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर भी बात की.

Varun Dhawan On Revealing Daughter Lara’s Face: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों, सेहत और निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। खास तौर पर उनकी बेटी लारा को लेकर पूछे गए सवालों पर वरुण की प्रतिक्रिया ने लोगों का दिल जीत लिया.

बेटी का चेहरा दिखाने पर क्या बोले वरुण

एक फैन ने वरुण से पूछा कि वह अपनी बेटी लारा का चेहरा दुनिया को कब दिखाएंगे. इस सवाल पर वरुण ने बेहद सधे और संवेदनशील अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह यह फैसला अपनी बेटी पर छोड़ना चाहते हैं. वरुण के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आना या न आना हर व्यक्ति की निजी पसंद होनी चाहिए और वह अपनी बेटी के लिए यह निर्णय खुद नहीं लेना चाहते.

फ्री टाइम में क्या करते हैं वरुण

इसी सेशन में एक और फैन ने वरुण से पूछा कि वह अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं. इस पर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका ज्यादातर समय अपनी बेटी के साथ खेलने में गुजरता है. इसके अलावा वह पैडल और क्रिकेट खेलना भी पसंद करते हैं. वरुण का यह जवाब फैंस को काफी पसंद आया.

पिता बनने के बाद बदली जिंदगी

वरुण धवन पहले भी कई इंटरव्यू में पिता बनने के अनुभव साझा कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है और वह हर दिन एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं. वरुण का मानना है कि शुरुआती दौर में मां की भूमिका सबसे अहम होती है और इस दौरान उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई है.

फिल्मों में भी व्यस्त हैं वरुण

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में वरुण रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan: ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर घायल हुए थे वरुण धवन, फैंस को बताई शूटिंग के पीछे की कहानी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel