Varun Dhawan On Revealing Daughter Lara’s Face: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों, सेहत और निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। खास तौर पर उनकी बेटी लारा को लेकर पूछे गए सवालों पर वरुण की प्रतिक्रिया ने लोगों का दिल जीत लिया.
बेटी का चेहरा दिखाने पर क्या बोले वरुण
when reveal lara face ??#varunsays @varun_dvn
— varun dhawan fan girl 💗 (@varunmylifeline) January 6, 2026
एक फैन ने वरुण से पूछा कि वह अपनी बेटी लारा का चेहरा दुनिया को कब दिखाएंगे. इस सवाल पर वरुण ने बेहद सधे और संवेदनशील अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह यह फैसला अपनी बेटी पर छोड़ना चाहते हैं. वरुण के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आना या न आना हर व्यक्ति की निजी पसंद होनी चाहिए और वह अपनी बेटी के लिए यह निर्णय खुद नहीं लेना चाहते.
फ्री टाइम में क्या करते हैं वरुण
इसी सेशन में एक और फैन ने वरुण से पूछा कि वह अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं. इस पर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका ज्यादातर समय अपनी बेटी के साथ खेलने में गुजरता है. इसके अलावा वह पैडल और क्रिकेट खेलना भी पसंद करते हैं. वरुण का यह जवाब फैंस को काफी पसंद आया.
पिता बनने के बाद बदली जिंदगी
वरुण धवन पहले भी कई इंटरव्यू में पिता बनने के अनुभव साझा कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है और वह हर दिन एक बेहतर पिता बनने की कोशिश कर रहे हैं. वरुण का मानना है कि शुरुआती दौर में मां की भूमिका सबसे अहम होती है और इस दौरान उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई है.
फिल्मों में भी व्यस्त हैं वरुण
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में वरुण रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan: ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर घायल हुए थे वरुण धवन, फैंस को बताई शूटिंग के पीछे की कहानी

