Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के फैंस को रिलीज से पहले ही कई सरप्राइज मिल रहे हैं. हाल ही में वरुण ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस के सवालों के जवाब दिए और फिल्म की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी, लेकिन अपने किरदार के लिए उन्होंने मेहनत और समर्पण कभी कम नहीं होने दिया.
वरुण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव
वरुण धवन ने लाइव आकर फैंस के सवालों के जवाब दिए और फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं. एक फैन ने पूछा कि सनी देओल के साथ काम करके क्या सीखा. वरुण ने कहा, “शोर-शराबे पर ध्यान मत दो और ऑडियंस के साथ कनेक्ट करो.” दूसरे फैन ने उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा, “आपने बॉर्डर 2 में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. अपना काम शांति से कीजिए, सफलता खुद शोर मचाएगी.”
परमवीर चक्र विजेता का किरदार
वरुण धवन फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह का किरदार निभा रहे हैं. एक फैन ने उनसे पूछा कि किरदार में कितना एफर्ट लगाया. वरुण ने बताया कि उन्होंने अपने रोल में पूरी ईमानदारी और मेहनत की और यह सुनिश्चित किया कि फिल्म में दिखाए गए जवानों का सम्मान बने रहे. उन्होंने कहा, “आर्मी ने मुझे रास्ता दिखाया. इन पलों में मैंने अपने किरदार में पूरी सच्चाई और भावना डाली.”
शूटिंग के दौरान लगी चोट

वरुण ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी. एक सीन में उनका टेल बोन चोटिल हो गया, लेकिन उन्होंने पेशेवर रवैया बनाए रखा और शूटिंग जारी रखी. उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें सैनिकों ने अपने बलिदान से विजय हासिल की.
यह भी पढ़ें: Border vs Border 2 Box Office: रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई भी नहीं तोड़ सकता

