21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Udaipur Files के निर्माता अमित जानी को जान से मारने की मिली धमकी, जानें पूरी बात

Udaipur Files: फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. निर्माता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी.

Udaipur Files: फिल्म उदयपुर फाइल्स एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फाइनली सिनेमाघरों में 8 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. मूवी में कन्हैया लाल की भूमिका एक्टर विजय राज ने निभाया है. फिल्म के निर्माता अमित जानी ने अपने एक्स पर बताया कि उन्हें फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकी मिली रही है. उन्होंने इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है. उनके पोस्ट के अनुसार, उन्हें अनजान नंबर से कई सारे कॉल्स आ रहे, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही जा रही है.

उदयपुर फाइल्स के निर्मात को मिल रही जान से मारने की धमकी

अमित जानी ने अपने एक्स पर लिखा, इस नंबर से लगातार बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली-गालौच की जा रही है. ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा. खुद का नाम तबरेज बता रहा है और इसपर मुकद्दमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने अपने पोस्ट केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के अधिकारियों के साथ-साथ यूपी पुलिस और राज्य सरकार को टैग किया है.

सच्ची घटना पर आधारित है उदयपुर फाइल्स

उदयपुर फाइल्स दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जो साल 2022 में हुआ था. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया की दुकान में दिनदहाड़े दो लोग कपड़े सिलवाने को लेकर घुसे और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बनाया और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया था. इस घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. पुलिस रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद है. आरोप था कि उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए नुपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel