Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Day 2: क्रिसमस पर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में सफल नहीं हो सकी. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मूवी ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की. कार्तिक और अनन्या की जोड़ी दर्शकों को काफी फ्रेश लगी, लेकिन फिल्म की कहानी उन्हें इम्प्रेस नहीं कर पाई. दूसरी तरफ आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की हवा टाइट हो गई. आइए आपको दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.
दूसरे दिन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ ने कितना किया कलेक्शन?
Sacnilk के अनुसार, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 0.27 करोड़ रुपये की कमाई की. ये सुबह के नंबर्स है और शाम तक इसके फाइनल नंबर्स आएंगे. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही वीकेंड का फायदा कार्तिक आर्यन की मूवी को मिलेगा.
इस फिल्म में नजर आए थे कार्तिक आर्यन
पिछली बार कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन थी. फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने अच्छा रिएक्शन दिया था. जबकि अनन्या पांडे पिछली बार फिल्म ‘केसरी 2’ में दिखी थी. फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार और आर माधवन नजर आए थे.
छह साल बाद साथ में नजर आए कार्तिक और अनन्या
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे छह साल बाद एक बार फिर से साथ में नजर आए हैं. उनकी फिल्म साल 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई थी. मूवी में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.

