Thug Life: मणिरत्नम की ओर से निर्देशित कमल हासन स्टारर ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है. एडवांस बुकिंग में भी ये धड़ाधड़ टिकट बेच रही है. हालांकि बीते दिनों खबरें आई कि बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी भी इस मूवी का हिस्सा है. अब एक्टर ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया.
क्या ठग लाइफ में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने ठग लाइफ का हिस्सा बनने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. अभिनेता ने कहा, “ये झूठी खबर है, ये सत्य नहीं है. ये इंटरनेट की ओर से पैदा की हुई खबर है. हां जी, मैं नहीं कर रहा हूं.”
क्यों तेलुगु फिल्म करने में पंकज त्रिपाठी को होती है दिक्कत
पंकज ने आगे कहा, “मैं गया था एक बार तेलुगु फिल्म करने और वहां ‘एबीसीडी’ बोलने में मुझे बहुत असहजता होती है. मेरा मानना है कि जो मैं कर रहा हूं वह लाइन समझनी चाहिए. मैं चाहता हूं ये भाषा करूं, लेकिन किरदार हिंदी भाषी हो, ताकि मेरे अभिनय में सहजता रहे और ये रियल लगे.”
ठग लाइफ को लेकर चल रहा है ये विवाद
ठग लाइफ की बात करें तो तमिल फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, अभिरामी गोपीकुमार और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. चेन्नई में ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान, कमल हासन ने कहा, “कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है”. इस स्टेटमेंट ने एक बड़ा विवाद ले लिया. इसके बाद, कर्नाटक में प्रतिबंध की खबरें आईं. राज्य उच्च न्यायालय ने भी हासन की टिप्पणी की आलोचना की. अब, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) राज्य में फिल्म रिलीज करने के बारे में बात करने से पहले स्टार से माफी मांगने की मांग कर रहा है.