13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

They Call Him OG OTT Release: घर बैठे देखें पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’, जानें कब और कहां होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

They Call Him OG OTT Release: इमरान हाशमी और पवन कल्याण अभिनीत फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' अब ओटीटी पर आने वाली है. इसकी जानकारी सामने आ गई है. अगर आप इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे, तो यहां जानिए पूरी डिटेल.

They Call Him OG OTT Release: पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म का हिस्सा प्रियंका अरुल मोहन भी थी, जिन्होंने ऑन स्क्रीन पवन कल्याण की पत्नी की भूमिका निभाई. फिल्म में में नेहा शेट्टी, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी थे. ये फिल्म पवन कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है और ये साल 2025 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तेलुगु फिल्म है. अब ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, आपको बताते हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘दे कॉल हिम ओजी’?

सुजीत की ओर से निर्देशित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर 23 अक्टूबर यानी आज से स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी दी. फिल्म को दर्शक तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं. पोस्ट पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या हम इस नेटफ्लिक्स वर्जन में किसी हटाए गए या कट हुए सीन की उम्मीद कर सकते हैं? एक यूजर ने लिखा, आज का प्लान फिक्स हो गया. एक यूजर ने लिखा, मेरे फेवरेट हीरो की मूवी.

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की कहानी

फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में पवन कल्याण के किरदार का नाम ओजम गंभीरा है. फिल्म में इमरान हाशमी के ओमी भाऊ की कहानी दिखाई गई है, जो पवन कल्याण के ओजस गंभीर उर्फ ​​ओजी के आपराधिक अंडरवर्ल्ड पर नियंत्रण कर लेता है. जिसके बाद वह सत्य दादा की मदद करने उसी दुनिया में कदम रखता है. इस दौरान उसकी मुलाकात ओमी भाऊ से होती है और दोनों के बीच जबरदस्त क्लैश होता है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office: धीमी रफ्तार के बावजूद ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बना डाला नया रिकॉर्ड, शाहरुख खान की फिल्म को छोड़ा पीछे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel