The Raja Saab: राधे श्याम में प्रभास के साथ काम करने के बाद, एक्ट्रेस रिद्धि कुमार अब एक बार फिर उनके साथ नजर आएंगी. मारुति की ओर से निर्देशित उनकी आगामी फिल्म द राजा साहब एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म साल की सबसे मच अवेटेड रिलीज में से एक मानी जा रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने प्रभास संग काम करने के अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही बताया कि कैसे प्रभास ने उनके कॉमिक टाइमिंग को बेहतर बनाने में मदद की.
प्रभास संग काम करने पर बोलीं रिद्धि कुमार
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में, रिद्धि कुमार ने अपने सह-कलाकार प्रभास के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, “बहुत कम लोग उनके इस साइड को जानते होंगे, लेकिन मेरा अनुभव यही रहा है कि वह सच में उतने ही प्यारे हैं जितना लोग कहते हैं. द राजा साहब की शूटिंग के दौरान भी वो बेहद सहज और साथ काम करने में अद्भुत थे.”
रिद्धि कुमार: “वो बेहद मजेदार इंसान हैं”
रिद्धि ने बताया कि प्रभास न सिर्फ अच्छे अभिनेता हैं बल्कि सेट पर बहुत मजेदार भी हैं. एक्ट्रेस बोलीं, “वो लगातार फनी आइडियाज लेकर आते रहते हैं. चूंकि द राजा साहब हॉरर-कॉमेडी है, इसलिए उनकी शानदार टाइमिंग और एक्सप्रेशन से मेरी कॉमिक टाइमिंग भी बेहतर हुई.”
‘राधे श्याम’ के दिनों को किया याद
अभिनेत्री ने प्रभास के साथ अपनी पिछली फिल्म राधे श्याम का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने कहा, “एक बार देर रात तक शूटिंग चल रही थी और उन्हें पता था कि मुझे अगले दिन एक और शूट के लिए बाहर जाना है. वो सेट पर ही रुक गए, कैमरे के पीछे खड़े होकर मुझे संकेत देते रहे ताकि हम जल्दी से शूट खत्म कर सकें.”
रिद्धि ने कहा कि इस घटना ने उन्हें अपने को-स्टार्स का साथ देने का महत्व सिखाया.
“वो एक स्टार हैं, पर दिल से इंसान हैं”
अंत में, रिद्धि कुमार ने कहा, “प्रभास न सिर्फ अपनी प्रतिभा की वजह से स्टार हैं, बल्कि अपनी विनम्रता और दयालुता की वजह से भी. उनके साथ काम करना हमेशा प्रेरणादायक अनुभव होता है.”

