Viral Video: मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में 24 नवंबर, 2025 को एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ‘The Family Man 3’ के अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी डांसिंग स्किल्स का जलवा दिखाया और विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ पर हुक स्टेप्स करते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
Still better steps , he should dance morem@BajpayeeManoj
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) November 25, 2025
pic.twitter.com/ZTB3QZQNnI
इससे पहले, जयदीप अहलावत ने ‘ज्वेल थीफ’ के गाने पर अपने डांस मूव्स से सभी का मन मोह लिया था और अब मनोज बाजपेयी के शानदार मूव्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन प्रतिभाशाली सितारों की छुपी हुई प्रतिभा फैंस को बेहद रोमांचित कर रही है.
पहले भी कर चुके हैं डांस मूव्स फ्लॉन्ट
मनोज बाजपेयी पहले भी ‘बैड न्यूज’ के इस गाने पर थिरकते नजर आए थे. लेकिन शायद उस समय किसी ने इसे रिकॉर्ड नहीं किया था. उनकी सह-कलाकार प्रियामणि ने Humans of Bombay से बातचीत में बताया कि मनोज बाजपेयी विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ के बड़े प्रशंसक हैं. प्रियामणि ने साझा किया, “मुझे नहीं लगता किसी ने रिकॉर्ड किया होगा, लेकिन मनोज सर ने सच में वो स्टेप्स किए और हम सब हैरान रह गए.”
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
मनोज बाजपेयी की यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रही है और उनके छुपे हुए डांस टैलेंट को देखकर सभी खुश हैं. इस तरह के पल दर्शकों को अभिनेता के नए और मनोरंजक अंदाज से रूबरू कराते हैं.

