The Conjuring Last Rites Box Office Day 1: हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को भारत में टाइगर श्राफ की बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स से कड़ी टक्कर मिलेगी. हालांकिबिना किसी बड़े सोशल मीडिया प्रमोशन के यह हॉलीवुड फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई नजर आ रही है. पहले दिन इसने जबरदस्त कमाई की है.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने मारी बाजी, बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को छोड़ा पीछे
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, “द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स” ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 18.35 करोड़ की कमाई कर डाली. मॉर्निंग शोज में इसकी 44.44 प्रतिशत और दोपहर के शोज में इसकी 60.71 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. इसने बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को पीछे छोड़ दिया. जहां एक्शन थ्रिलर ने 6.74 करोड़ कमा डाले. वहीं राजनीतिक ड्रामा ने 0.84 करोड़ कमाए.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स के बारे में
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स में वेरा फार्मिगा, मिया टॉमिल्सन, ताइसा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, बेन हार्डी, ब्यू गैड्सडन जैसे कलाकारों की टोली है. माइकल चावेस की ओर से निर्देशित फिल्म ने शानदार शुरुआत की है. सैकनिल्क के अनुसार, अपनी पहली स्क्रीनिंग से पहले ही, फिल्म की एडवांस टिकटों की बिक्री 3,00,000 को पार कर चुकी थी, जिनमें से लगभग 2,00,000 टिकट प्रमुख मल्टीप्लेक्स सीरीज से आए थे. अकेले बुकमाईशो पर, टिकटों की बिक्री 2,25,000 को पार कर चुकी थी.
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फिल्में
- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स- Rs 62.12 करोड़
- द कॉन्ज्यूरिंग 2- Rs 61.80 करोड़
- एनाबेले: क्रिएशन- Rs 48.45 करोड़
- द नन- Rs 47.65 करोड़
- द नन II- Rs 44 करोड़
- एविल डेड राइज- Rs 36.50 करोड़

