The Bengal Files Domestic Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. विवादों से घिरी और टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर ‘बागी 4’ से क्लैश होने के वजह से मूवी ने ओपनिंग डे पर काफी धीमी शुरुआत की. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसका भारत में कलेक्शन कितना रहा.
द बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन यानी शनिवार को भारत में 0.25 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 2 करोड़ हुआ. ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.75 करोड़ कमाए थे. बागी 4 और द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स को यह पछाड़ने में यह नाकमयाब रही. अपने पहले दिन, द बंगाल फाइल्स ने भारत के प्रमुख शहरों में अलग-अलग ऑक्यूपेंसी देखी. चेन्नई में कुल 57.5 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही. बेंगलुरु 37.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा. लखनऊ (28%) और हैदराबाद (22%) ने भी अच्छे आंकड़े दर्ज किए.
द बंगाल फाइल्स के बारे में
द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे स्टार्स हैं. दर्शन कुमार और सिमरत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी अन्य रोल में नजर आ रहे हैं. मूवी को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स से शानदार रिएक्शन मिले. एक यूजर ने लिखा, अतीत के पन्नों को बखूबी दिखाता है द बंगाल फाइल्स… रूह को झकझोर कर रख देगा… इसे जरूर देखना चाहिए. मूवी को बागी 4 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: हिट हुई टाइगर श्राफ की बागी 4, इन 28 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, देखें लिस्ट

