Thamma Worldwide Box Office: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. भारत के कई हिस्सों में छठ पर्व की छुट्टियों के चलते, फिल्म की कमाई में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म ने मंगलवार को भारत में 28% की ग्रोथ दर्ज की. सोमवार को ₹4.25 करोड़ की कमाई के मुकाबले मंगलवार को फिल्म ने ₹5.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘थामा’ का 8 दिनों का घरेलू कलेक्शन ₹101.10 करोड़ और कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹121.25 करोड़ पहुंच गया.
इस शानदार उपलब्धि के साथ ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MCHU) की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बन गई है. रिपोर्ट डिटेल में जानें.
विदेशों में भी ‘थामा’ का शानदार प्रदर्शन
विदेशी बाजारों में दिवाली सप्ताह की धीमी शुरुआत के बाद अब फिल्म ने $2 मिलियन (₹16.6 करोड़) से अधिक की कमाई कर ली है. वीकेंड के दिनों में भी यह रोजाना लगभग $250k (₹2 करोड़) कमा रही है. इससे फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹140 करोड़ हो गई है.
वर्ल्डवाइड मुंज्या को पछाड़ा, अब स्त्री से चुनौती
‘थामा’ अब एमसीएचयू की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जो सिर्फ ‘स्त्री’ (₹182 करोड़) और ‘स्त्री 2’ (₹857 करोड़) से पीछे है. मंगलवार को फिल्म ने ‘मुंज्या’ (₹126.04 करोड़) के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. अब उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही ‘स्त्री’ को भी चुनौती देगी.
थामा के बारे में सब कुछ
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना (आलोक), रश्मिका मंदाना (ताड़का) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (यक्षसन) मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में वरुण धवन का कैमियो भी है, जो भेड़िया और स्त्री 2 में अपने किरदार को दोहराते दिखे हैं.
फिल्म को इसके कॉमेडी, विजुअल ट्रीटमेंट और परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया है.

