13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thamma की ब्लॉकबस्टर मूवी Lokah से हो रही तुलना पर आयुष्मान-रश्मिका ने किया रिएक्ट, कहा- हमारी फिल्म ज्यादा बड़ी है

Thamma: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'थामा' दिवाली पर रिलीज हो रही है. इस बीच लोग इसकी तुलना मलयालम ब्लॉकबस्टर 'लोका चैप्टर 1' से कर रहे हैं, जिसपर अब आयुष्मान और रश्मिका ने रिएक्ट किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Thamma Vs Lokah: 2025 दिवाली के मौके पर मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली रोमांटिक फिल्म ‘थामा’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. 21 अक्टूबर, 2025 को थिएटर्स में आने वाली इस फिल्म के लिए अब स्टार्स ने भी जोरों से प्रमोशन शुरू कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कहीं न कहीं फैंस फिल्म की तुलना मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ से कर रहे हैं, जिसने वर्ल्डवाइड ₹302.22 करोड़ की कमाई की थी.

ऐसे में इस तुलना पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि थामा, लोका से भी बड़ी फिल्म होने वाली है.

आयुष्मान खुराना: “थामा ज्यादा बड़ी फिल्म है”

Galatta Plus के साथ बातचीत में आयुष्मान खुराना ने ‘थामा’ और ‘लोका चैप्टर 1’ के बीच चल रही तुलना पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म ज्यादा बड़ी है. हमारी कॉमेडी ज्यादा है. मुझे ‘लोका’ बहुत पसंद आई, लेकिन जब वह रिलीज हुई, मैं इलाहाबाद में शूटिंग कर रहा था और वह फिल्म वहां रिलीज नहीं हुई थी. इसलिए हमारी फिल्म का दायरा बड़ा है, क्योंकि यह हिंदी भाषी मार्केट्स में भी पहुंचती है.”

उन्होंने आगे कहा, “लोका और थामा के बीच तुलना दिलचस्प है, लेकिन दोनों की शुरुआत और कहानी पूरी तरह अलग हैं. लोका मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए एक प्रेरणा हो सकती है, लेकिन थामा की दुनिया अलग है. यह एक नई कहानी, नया अनुभव और नई भावना लेकर आ रही है.”

रश्मिका मंदाना: “दोनों फिल्में एक साथ नहीं रखी जा सकतीं”

वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी इस तुलना पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि उन्होंने लोका चैप्टर 1 देखी है और उसकी लीड एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन उनकी अच्छी दोस्त हैं. वह बोलीं, “डीक्यू (दुलकर सलमान), टोविनो और कल्याणी ने जो दुनिया बनाई, वो अपनी जगह बहुत खूबसूरत थी. लेकिन हमारी फिल्म थामा बिल्कुल अलग है. इसका टोन, इसका इमोशन और इसका एक्सपीरियंस सब कुछ नया है. कल जब दर्शक थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो वे एक नई बातचीत शुरू करेंगे.”

थामा की डिटेल्स

थामा मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 5वीं किस्त है, जिसमें स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 21 अक्टूबर (दिवाली 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें पिशाचों (वैंपायर) की दुनिया दिखाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Chandra OTT Release: मलयालम ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फिल्म की ओटीटी रिलीज कंफर्म, जानें किस ओटीटी पर देखें 300 करोड़ी ‘लोका’

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel