21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thamma से पहली बार हॉरर फिल्म करने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कलाकार को कुछ करने का होता नहीं

Thamma: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. इस बीच परेश रावल ने बताया कि क्यों उन्होंने पहले कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी.

Thamma: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘थामा’ अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है.

‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और आने वाली ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘थामा’ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (Maddock Horror Comedy Universe) की पांचवीं फिल्म होगी. इस बीच एक्टर परेश रावल ने हॉरर फिल्म में पहली बार काम करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

परेश रावल ने बताया क्यों नहीं की थीं पहले हॉरर फिल्में

हाल ही में थामा के प्रमोशनल इवेंट में परेश रावल ने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक भूत-प्रेत वाली फिल्मों से दूरी इसलिए बनाए रखी थी क्योंकि इन फिल्मों में कलाकार की गुंजाइश सीमित होती है. वह बोले, “मैंने कभी ऐसी भूत-प्रेत वाली पिक्चर की नहीं है, क्योंकि मैं समझता हूं कि ऐसी फिल्मों में करने के लिए कुछ होता नहीं. अब समझो मैं जंगल में जा रहा हूं और सामने से शेर आ जाए, तो क्या करोगे? जो करना है, वो शेर को करना है!”

परेश रावल ने कहा कि ज्यादातर काम ‘भूत’ करता है, इसलिए उन्होंने ऐसी फिल्मों से दूरी बनाई थी.

‘थामा’ की कहानी ने बदला परेश रावल का मन

हालांकि इस बार ‘थामा’ की कहानी ने परेश रावल का नजरिया बदल दिया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक “शानदार पारिवारिक पहलू” है, जो इसे बाकी हॉरर फिल्मों से बिल्कुल अलग बनाता है.

उन्होंने कहा कि कहानी का इमोशनल टच ही वह कारण था जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को साइन किया.

यह भी पढ़ें: Gabru Release Date: बॉर्डर 2 के बाद ‘गबरू’, सनी देओल की नई फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ अनाउंसमेंट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel