Thalaivar 173: तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सुंदर सी ने मच अवेटेड फिल्म ‘थलाइवर 173’ से आधिकारिक रूप से बाहर होने की घोषणा कर दी है. यह वही फिल्म है, जिसमें तमिल इंडस्ट्री के दो दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन पहली बार एक साथ नजर आने वाले थे.
यह खबर 13 नवंबर 2025 को सुंदर सी के प्रचारक की ओर से साझा की गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने क्या कुछ लिखा, आइए बताते हैं.
पहले यहां देखें पोस्ट-
निर्देशक ने अपने बयान में क्या लिखा?
अपने आधिकारिक बयान में सुंदर सी ने लिखा, “अप्रत्याशित और अपरिहार्य (Unavoidable) परिस्थितियों के कारण, मैंने प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट #Thalaivar173 से पीछे हटने का कठिन निर्णय लिया है.”
उन्होंने आगे जोड़ा, “जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब हमें अपने रास्ते पर चलना पड़ता है, भले ही वह हमारे सपनों से अलग हो. रजनीकांत और कमल हासन के साथ मेरा जुड़ाव बेहद पुराना है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने मुझे जो अनुभव और प्रेरणा दी है, वह मेरे लिए अनमोल है.”
रजनीकांत और कमल हासन से मांगी माफी
फिल्म निर्माता ने दोनों महान अभिनेताओं से माफी मांगते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट से दूर होकर भी उनका सम्मान और मार्गदर्शन हमेशा अपने साथ रखेंगे. उन्होंने लिखा, “अगर इस खबर से किसी प्रशंसक को निराशा हुई है, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं जल्द ही ऐसा मनोरंजन लेकर आऊंगा जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे.”
सुंदर सी ने अपने नोट के अंत में अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और लिखा, “आपके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है और मैं भविष्य में भी आपको बेहतरीन मनोरंजन देने का वादा करता हूं.”
फिल्म की रिलीज डिटेल्स
रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म ‘थलाइवर 173’ को पोंगल 2027 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.

