ePaper

Tere Ishk Mein: धनुष-कृति सेनन की धांसू केमिस्ट्री पर सुनील शेट्टी फिदा, रिव्यू में कहा- फायर

28 Nov, 2025 7:26 pm
विज्ञापन
Suniel Shetty on Tere Ishk Mein

तेरे इश्क में पर सुनील शेट्टी का रिव्यू, फोटो- इंस्टाग्राम

Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अब सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे ‘फायर’ बताया है.

विज्ञापन

Suniel Shetty on Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन स्टारर मच अवेटेड रोमांटिक-ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ आखिरकार 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आनंद एल राय के निर्देशन और हिमांशु शर्मा–नीरज यादव की लिखी इस फिल्म में संगीत का जादू एआर रहमान ने बिखेरा है. जबकि, लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं. यह फिल्म ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद धनुष और आनंद एल राय की तीसरी फिल्म है, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा है. वहीं, अब इस हाइप को दोगुना करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने फिल्म का दमदार रिव्यू किया और इसे ‘फायर’ बताया है.

यहां देखें सुनील शेट्टी का रिव्यू-

सुनील शेट्टी ने किया ‘तेरे इश्क में’ का रिव्यू

एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘तेरे इश्क में’ की तारीफ करते हुए लिखा, “कुछ फ्राइडे थोड़े ज्यादा फायर…थोड़े ज्यादा पैशन के साथ आते हैं. तेरे इश्क में उनमें से एक है. आनंद एल राय एकदम टॉप फॉर्म में हैं…और उन्होंने जो दुनिया बनाई है, धनुष और कृति अपने फायर और फाइननेस से उसमें जान डाल रहे हैं. यह खूबसूरत दुनिया जो आपने बनाई है…उम्मीद है कि यह हर उस दिल को मिले जिसकी यह हकदार है.”

धनुष ने इसपर तुरंत उन्हें धन्यवाद दिया.

धनुष का ‘कुंदन’ से ‘शंकर’ तक का सफर

फिल्म रिलीज से पहले धनुष ने बनारस की अपनी खास यादों से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर कीं. वे उसी पुरानी लोकेशन पर गए जहां उन्होंने ‘रांझणा’ में कुंदन का किरदार निभाया था.

उन्होंने लिखा, “यादों की गलियों में फिर से लौटना… वही घर, वही चाय की दुकान, वही गंगा किनारा. कुंदन आज भी मुझसे जुड़ा है. और अब समय है शंकर का. तेरे इश्क में… हर हर महादेव.”

धनुष का यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein में अपने किरदार ‘मुक्ति’ और फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसमें बहुत सारी लेयर्स हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें