Tere Ishk Mein में अपने किरदार 'मुक्ति' और फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसमें बहुत सारी लेयर्स हैं

तेरे इश्क में, फोटो- इंस्टाग्राम
Tere Ishk Mein: कृति सेनन ने ‘तेरे इश्क में’ के क्लाइमेक्स सीन को सबसे इंटेंस और थकाने वाला बताया. साथ ही उन्होंने अपने किरदार मुक्ति के बारे में भी खुलकलर बात की है.
Tere Ishk Mein: आनंद एल राय की ओर से निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’, जिसमें धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं, 2025 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. शंकर और मुक्ति के किरदारों में नजर आने वाले दोनों सितारों की केमिस्ट्री और फिल्म की इमोशनल डेप्थ को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट थी. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) में इसका पहला प्रीमियर हुआ था और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में अगर आप ‘तेरे इश्क में’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले फिल्म के क्लाइमेक्स और कृति सेनन के किरदार पर एक नजर डाल लेते हैं.
फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर क्या बोलीं कृति?
IANS को दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने फिल्म के प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इन इंटेंस सीक्वेंसेस को शूट करने में उन्हें लगातार 5-6 दिन लगे, जो फिजिकली और इमोशनली बेहद थकाने वाला था. एक्ट्रेस ने कहा, “कई बार जब मैं घर लौटती थी, तो उन सीन का असर मेरे साथ बना रहता था. यह भावनाओं का पीक था और शायद पूरी फिल्म का सबसे इंटेंस हिस्सा. इसने मुझे सबसे ज्यादा थकाया और निराश भी किया.”
कृति सेनन: “मुक्ति का जर्नी बहुत अलग है”
कृति ने अपने किरदार मुक्ति के ग्राफ को भी काफी लेयर्ड बताया. उन्होंने कहा, “मुक्ति का जर्नी बहुत अलग है, वह कहां से शुरू करती है, किस तरह बदलती है, क्या फैसले लेती है… कई चीजें स्क्रीन पर बिना शब्दों के दिखाई जाती हैं. उसकी जो चॉइसेज हैं, उनकी जस्टिफिकेशन अक्सर बातचीत में नहीं, बल्कि सिर्फ एक्सप्रेशन और आंखों के जरिए सामने आती हैं.”
एक्ट्रेस के मुताबिक, कई बार ऐसे सीन भी थे जिनमें डायलॉग नहीं थे और पूरा इमोशन केवल आंखों से दर्शकों तक पहुंचाना था. वह कहती हैं, “यह मेरे लिए नया अनुभव था और मुझे इसे निभाने में काफी मजा आया.”
कुल मिलाकर, तेरे इश्क में कृति सेनन के करियर के सबसे इमोशनली डिमांडिंग प्रोजेक्ट्स में से एक साबित हुई है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




