मूवी रिव्यू- तेहरान
निर्देशक – अरुण गोपालन
कलाकार – जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर, हादी खजनपोर
समय – 118 मिनट
रेटिंग – 4
Tehran Movie Review: जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म तेहरान जी5 पर रिलीज हो गई है. मैडॉक फिल्म्स और बेक माय केक फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी एक पॉलिटिकल थ्रिलर है. रितेश शाह, आशीष पी. वर्मा और बिंदनी करिआ ने फिल्म की पटकथा लिखी हैं. इसके डायरेक्टर अरुण गोपालन हैं, जिन्होंने बिना किसी शोरशराबे के फिल्म को गहराई से संभाला है. अगर आप 15 अगस्त को एक सच्ची और संवेदनशील कहानी देखना चाहते हैं, तो तेहरान आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट मूवी है.
जानें क्या है तेहरान की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है कि दिल्ली के एक बिजी सड़क पर बम धमाके से. ये घटना सिर्फ एक न्यूज नहीं होती बल्कि एक इंसान के लिए व्यक्तिगत त्रासदी बन जाता है. डीसीपी राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) को इस केस की जांच का जिम्मा मिलता है. हालांकि शुरुआत में ये सिर्फ एक केस जैसा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वह जांच के करीब पहुंचते है उन्हें समझ आता है कि ये आतंकी हमला नहीं, बल्कि यह तो ईरान और इज़राइल की दशकों पुरानी दुश्मनी की एक नई कड़ी है, जिसमें भारत जैसे देश की स्थिति बेहद नाज़ुक है.
फिल्म में छाए जॉन- मानुषी छिल्लर का नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
तेहरान में जॉन अब्राहम ने प्रभावशाली परफॉर्मेंस दी है. राजीव का उनका किरदार सिर्फ एक पुलिस वाला नहीं है, बल्कि वो एक पिता-सा इंसान है, एक जिम्मेदार नागरिक है और सबसे अहम एक इंसान है जो व्यक्तिगत दुख और पेशेवर फर्ज के बीच फंसा है. मानुषी छिल्लर का किरदार SI दिव्या राणा का है. उनका फिल्म में स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन उन्होंने अपना करिदार बहुत आत्मविश्वास और सादगी से निभाया है. नीरू बाजवा का किरदार पर्दे पर एक गहराई लाता है. वहीं, हादी खजनपोर ने आतंकवादी अशरफ खान की भूमिका निभाई है, जिसकी उपस्थिति डर पैदा करती है.
यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर

