Tehran: जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तेहरान’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. यह फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी बीच जॉन ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक को दिए इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह पर खुलकर बात की है. जॉन ने बताया कि ‘तेहरान’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की कोशिश में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे बने थे कि उन्हें लगा कि यह फिल्म शायद कभी रिलीज ही नहीं हो पाएगी. सेंसर और अन्य कारणों से फिल्म को थिएटर में मंजूरी मिलने की संभावना बेहद कम थी.
विदेश मंत्रालय ने खोला रास्ता
इसके बाद उन्हें विदेश मंत्रालय का सहयोग मिला, जिसने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का रास्ता खोल दिया. जॉन ने स्वीकार किया कि फिल्म के कुछ सीन काटने पड़े, तब जाकर इसे रिलीज की हरी झंडी मिली. उनका कहना था, “सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ‘तेहरान’ थिएटर में पास हो पाती. मैं विदेश मंत्रालय का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म देखी, हमसे सवाल किए और अंत में इसे स्ट्रीमिंग के लिए मंजूरी दी. अब हम दर्शकों को यह फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं.”
सेंसरशिप पर विचार
पिछले कुछ समय में सेंसर बोर्ड की सख्ती को लेकर बॉलीवुड में बहस छिड़ी हुई है. कई फिल्ममेकर मानते हैं कि सेंसर के कारण उनकी फिल्मों की कहानी कमजोर पड़ जाती है. लेकिन जॉन का नजरिया थोड़ा अलग है. उनका मानना है कि फिल्मों में सेंसरशिप जरूरी है, हालांकि इसे लागू करने का तरीका संतुलित होना चाहिए. जॉन के मुताबिक, “क्रिएटिव एक्सप्रेशन और नियमों के बीच संतुलन होना चाहिए. अब तक सेंसर बोर्ड ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया है और मैंने हमेशा अपनी फिल्मों में जिम्मेदारी से काम किया है.”
देशभक्ति फिल्म है तेहरान?
उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीति में किसी भी पक्ष से जुड़े नहीं हैं, लेकिन राजनीति को समझते हैं. एक फिल्मकार के रूप में उनके सामने हमेशा यह सवाल रहता है कि क्या वह ज्यादा पैसा कमाने के लिए कमर्शियल सिनेमा करेंगे या अपनी सोच के प्रति सच्चे रहेंगे. जॉन के अनुसार, उन्होंने हमेशा दूसरा रास्ता चुना है. जॉन ने यह भी बताया कि ‘तेहरान’ कोई देशभक्ति फिल्म नहीं है. यह साल 2012 के भारत और उस समय के माहौल से जुड़ी घटनाओं को दिखाती है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
इंटरव्यू में जॉन ने यह भी खुलासा किया कि वे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और तमन्ना भाटिया इसकी लीड एक्ट्रेस है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बता दें, ‘तेहरान’ में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम किरदार निभा रही हैं. इसे अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है और ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है.

