18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tahira Kashyap: एक बार फिर कैंसर पीड़ित हुईं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, नोट शेयर कर दी जानकारी

Tahira Kashyap: मशहूर फिल्म निर्देशक-लेखिका और एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. दरअसल, 7 साल बाद उनका ब्रैस्ट कैंसर उभर आया है. इसकी जानकारी खुद ताहिरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने एक पॉजिटिव नोट भी शेयर किया है.

Tahira Kashyap: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और मशहूर फिल्म निर्देशक-लेखिका ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर पीड़ित हो गई हैं. सात साल बाद एक्ट्रेस का ब्रेस्ट कैंसर दोबारा उभर आया है, जिसकी जानकारी अब खुद एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. अब इस न्यूज के सामने आने के बाद ताहिरा के फैंस काफी परेशान हो गए हैं.

यहां देखें ताहिरा कश्यप का पोस्ट-

View this post on Instagram

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा एक लंबा नोट

ताहिरा कश्यप ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है. उन्होंने नोट में लिखा, ‘सात साल की परेशानी या नियमित जांच की शक्ति, यह आपका एक नजरिया है. मैं दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी को यह सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा चरण है. मुझे यह अभी भी है.’

कैप्शन में दिया पॉजिटिव मेसेज

ताहिरा ने इस नोट को शेयर करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने एक कहावत से की. उन्होंने लिखा, ‘जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाएं. जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और उन्हें फिर से आपके ऊपर फेंकता है, तो आप शांति से उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़ते हैं और इसे सभी अच्छे इरादों के साथ पीते हैं. क्योंकि एक तो यह बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप इसे फिर से अपनी पूरी मेहनत देंगे.’
जाहिर है कि इस कैप्शन में लिखे गए कहावत के जरिए ताहिरा एक पॉजिटिव मेसेज दे रही हैं. उनका मानना लाइफ में कोई भी परेशानी आए उसका डटकर सामना करें.

ताहिरा ने आगे लिखा, ‘यह एक संयोग है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है. इस मौके पर हम अपनी क्षमता के हिसाब से खुद को स्वस्थ रखने के लिए जो कर सकते हैं, वो करें.’

यह भी पढ़े: Stree 2 की सफलता के लिए अमर कौशिक को कुर्बान करनी पड़ी 2-3 महीने नींद, बोले- फिल्म को बहुत प्रेशर…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel