Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्य गांधी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू में शो में वापसी को लेकर बात की. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि वह शो में वापस आ रहे हैं. हालांकि बाद में भव्य ने क्लियर किया कि वह शो में जाना चाहता हूं, लेकिन वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जाना चाहते हैं. भव्य ने कहा कि वह इस तरह से शो का हिस्सा बनना चाहते हैं. शो में जब भव्य ने टप्पू का किरदार निभाया था तो उनके साथ निधि भानुशाली ने भी काम किया था. दोनों के अफेयर की खबरें भी इंटरनेट पर फैली थी. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
निधि भानुशाली संग अफेयर की खबरों पर भव्य गांधी ने तोड़ी चुप्पी
निधि भानुशाली संग अफेयर की खबरों पर भव्य गांधी ने हिंदी रश संग इंटरव्यू में बताया कि टप्पू सेना से उनकी बातचीत होती रहती है. जिस तरह मैं, अजहर, समय, कुश हैं, वैसी ही निधि भी थी. हमारा एक ग्रुप था और हम लोग साथ में बहुत घूमते थे. जब शूट नहीं होता था तो हमलोग ऐसे ही राउंड मारने जाते थे. तब किसी ने क्या देख लिया और क्या सोच लिया, ये तो पता नहीं. हालांकि सच में हम लोग सिर्फ दोस्त हैं. हम उस तरह के जोन में फिट थे कि ये पांच अच्छे दोस्त हैं उस सोसायटी में तो हम असली में भी वैसे हो गए थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली ने निभाया था ये किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली ने भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का रोल प्ले किया था. उन्होंने शो में झील मेहता को रिप्लेस किया था और उनकी जगह पलक सिधवानी ने लिया था. शो में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, सचिन श्रॉफ, अमित भट्ट, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, तनुज महाशब्दे सहित कई स्टार्स नजर आते हैं.

