13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत की बहन श्वेता ने लीक किए ड्रग ग्रुप के चैट्स, बोलीं- चल क्या रहा था?… पढ़ें पूरी चैट

sushant sister shweta leaks whatsapp group chat : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है. हाल ही में सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से करीब दस घंटे तक पूछताछ की है. वहीं, रिया की डिलीट व्हॉट्सएप चैट से ड्रग्स का एंगल सामने आया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका ड्रग्स के साथ दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर एक कुछ नए चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इस चैट में रिया, शौविक शामिल हैं.

sushant sister shweta leaks whatsapp group chat : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है. हाल ही में सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से करीब दस घंटे तक पूछताछ की है. वहीं, रिया की डिलीट व्हॉट्सएप चैट से ड्रग्स का एंगल सामने आया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका ड्रग्स के साथ दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर एक कुछ नए चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इस चैट में रिया, शौविक शामिल हैं.

दरअसल, ये व्हॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट है. ये चैट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं.

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376422100676608
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1299376778603982848

इनमें रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक किसी से डूबी लाने को कह रहे हैं. बता दें कि गूगल सर्च के अनुसार, ये गांजे की सिगरेट होती है. इनमें रिया भी डूबी लाने के लिए कहती हैं. वह लिखती हैं, डूबी की जरूरत है. इसपर फिर जवाब आता है, ला रहा हूं. फिर आयुष कहता है रोल कर रहा हूं. इसके बाद सिद्धार्थ पिठानी लिखता है, मिरांडा यहां है.

Also Read: रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ खत्म, इन सवालों का मांगा गया जवाब

फिर एक शख्स ग्रुप में लिखता है, आज के लिए वाटरस्टोन की बुकिंग कैंसल कर दी गई है. इसके बाद रिया लिखती हैं, मैं जा रही हूं. कुछ समय में वापस आऊंगी. कृप्या किसी को भेज दें ताकि लिफ्ट डोर लॉक किया जा सके. सुश के लिए टैंग भिजवा दें. उसकी देख रेख के लिए किसी को रखें.

वहीं, ऐसी खबरें भी है कि रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन भेजा है. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती पर सीबीआई के अलावा एनसीबी और ईडी ने भी मामला दर्ज किया है. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स कनेक्शन जैसे मामलों में भी उलझी हुई हैं. जबकि, ईडी ने गौरव आर्या को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. गौरव आर्या को पूछताछ के लिए 31 अगस्त की सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस में हाजिर होने के लिए कहा गया है. रिया चक्रवर्ती के साथ गौरव की वॉट्सएप चैट वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें