Sushant Singh Rajput love for astronomy: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया में नहीं हैं. यह बात उनके फैंस भुला नहीं पाये है. उनसे जुड़ी कई यादें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे है. हाल ही में एक्टर की भांजी मल्लिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने सुशांत को एस्ट्रोनोमी से कितना प्यार था इस बारे में बताया है.
मल्लिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘जब मैंने मामू को बताया कि मैं एस्ट्रोनॉमी क्लास लेने का प्लान कर रही हूं तो उन्होंने मेरे साथ इन कक्षाओं में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.’ मल्लिका ने आगे पोस्ट में लिखा, अब मैं उनकी याद में इसकी अच्छे से पढ़ाई करुंगी.

बता दें कि सुशांत एस्ट्रोफिजिक्स और तारों की दुनिया में काफी दिलचस्पी रखते थे. यही कारण था कि उन्होंने LX-600 नाम का टेलीस्कोप खरीदा था. सुशांत ने अपने इस टेलीस्कोप को अपने सी फेसिंग घर के बाहर लगाया हुआ था. सुशांत के पास थियोरेटिकल फिजिक्स की लगभग 125 किताबें थीं और वे हमेशा से ही ब्लैक होल और वॉर्म होल से जुड़ी थ्योरीज को लेकर काफी पैशनेट रहे थे. उनकी एस्ट्रोफिजिक्स में ये दिलचस्पी कॉलेज के दिनों से ही थी.
इससे पहले भी सुशांत की भांजी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एकटर का का डॉगी फज नजर आ रहा था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की ओर देखता रहता है.’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए SIT गठित की गयी है. जिन छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें रिया चक्रवर्ती व उनके परिजन, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी, और अन्य.
Posted By: Divya Keshri

