Jaat: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब बॉलीवुड सेलेब्स अपनी करीबी दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिये सपोर्ट करते हैं. ऐसा ही कुछ सलमान खान ने बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के रिलीज के वक्त किया था. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अबतक लगभग 58.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. जब फिल्म रिलीज हुई थी तब भाईजान ने सनी देओल का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया था. जिसपर अब सनी देओल ने एनडीटीवी से बात करते हुए एक बड़ी बात कह डाली है.
‘एक तरह की फॉर्मेलिटी हो जाती…’
सलमान खान ने ‘जाट’ को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी, जिसमें सनी पाजी फ्लाइट में परांठा, दही और लस्सी के साथ फिल्म को प्रमोट कर रहे थे. अब इसपर सनी देओल से NDTV के साथ इंटरव्यू में जब यह सवाल किया गया गया कि सलमान खान के अलावा क्या और किस एक्टर ने उनकी फिल्म को सपोर्ट किया है?
तो इसके जवाब में सनी बोले, ‘सपोर्ट जरूरी नहीं है बोलकर होता है, दिलों में भी होता है, तो ऐसा नहीं है किसी ने बोल दिया और किसी ने नहीं बोला. वो एक तरह की फॉर्मेलिटी हो जाती है. किसी ने कह दिया तो कह दिया और नहीं कहा तो नहीं कहा पर इसका यह मतलब नहीं है कि कोई आपके साथ नहीं है.’
जाट के बारे में…
सनी देओल स्टारर जाट का निर्देशन साउथ के दिग्गज डायरेक्टर गोपींचद मलिनेनी ने किया है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज जैसी एक्टर्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस ओपनिंग ली थी.
यह भी पढ़े: Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता को सनी देओल ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट, बोले- महसूस कर रहे…