Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादीशुदा जिंदगी बुरे मोड़ पर खत्म हुई थी. करिश्मा ने उस दौर में अपने पति संजय और सास रानी कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब, संजय कपूर के निधन के महीनों बाद उनकी बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने पहली बार इस रिश्ते पर खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
करिश्मा की तारीफ में बोलीं मंदिरा
मंदिरा कपूर ने NDTV से बातचीत में कहा कि करिश्मा एक बेहतरीन मां हैं. उन्होंने कहा, “वह एक मां है. बहुत अच्छी मां है. इस बात को मैं मानती हूं. उन्होंने परिवार को बहुत अच्छे से संभाला है. उनके बच्चे भी बहुत क्लोज हैं और आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उम्मीद है कि हम इस रिश्ते को आगे भी मजबूत बनाएंगे और परिवार को फिर से जोड़ पाएंगे.”
प्रिया सचदेव और परिवार संग बॉन्डिंग
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी करिश्मा के संपर्क में हैं, तो मंदिरा ने बताया, “हां, बिल्कुल. मुझे तो ये भी भरोसा है कि वह प्रिया सचदेव के कॉन्टैक्ट में हैं. सच्चाई ये है कि हमारे सभी रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. बच्चे अक्सर मां (रानी कपूर) से मिलने आते रहते हैं. हमारे बीच कोई कलह नहीं है. बस हमें इतना ध्यान रखना है कि परिवार का जो मुखिया है, उसे उसकी जगह मिलनी चाहिए.”
बच्चों को लेकर कही खास बात
India Today से बातचीत में मंदिरा ने करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करते हैं. समायरा और कियान हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहे हैं. पिताजी, मां और हम सब उनसे बेहद प्यार करते हैं. मेरा भाई (संजय कपूर) भी उनसे बहुत प्यार करता था.”

