ePaper

Sonam Kapoor: बेटे वायु के बाद दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर हॉट-पिंक ड्रेस में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

20 Nov, 2025 1:40 pm
विज्ञापन
Sonam Kapoor

दूसरी बार मां बनने जा रही है सोनम कपूर

Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दूसरी बार मां बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने स्टाइलिश फोटोशूट के साथ अपना बेबी बंप दिखाते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की, जिस पर फैन्स और पति आनंद आहूजा ने प्यार बरसाया.

विज्ञापन

Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने गुरुवार को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया. इन फोटोज में सोनम अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, “Mother”. इक बाद इंटरनेट पर खुशियों की बाढ़ आ गई. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही कमेंट में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

पति ने किया प्यारा कमेंट

सोनम ने इस फोटोशूट में प्रिंसेस डायना का एक हॉट-पिंक वूलन सूट पहना था. उनके आउटफिट में बड़े पैडेड शोल्डर्स और सॉफ्ट कर्व्ड लाइन थी, जो लेट प्रिंसेस डायना के मशहूर लुक्स से काफी मिलता-जुलता नजर आया. सोनम का ये स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स इसे “एलीगेंट”, “क्लासिक” और “क्वीन वाइब्स” जैसे कॉमेंट्स दे रहे हैं. सोनम के तसवीर शेयर करते ही पति आनंद आहूजा ने भी तुरंत कमेंट कर लिखा, “Double Trouble”. 

सोनम कपूर का वर्क फ्रंट

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में शादी की थी. साल 2022 में दोनों ने अपने पहले बेटे वायु का स्वागत किया था. तब से सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मदरहुड जर्नी के छोटे-छोटे पलों को शेयर करती रहती हैं. अगर बात करें सोनम के करियर की, तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘रांझणा’, ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. शादी और मदरहुड के बाद सोनम ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया था. 2023 में आई उनकी फिल्म ‘ब्लाइंड’ से उन्होंने लंबे गैप के बाद वापसी की. अब सोनम कपूर जल्द ही ‘Battle for Bittora’ में नजर आने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के बच्चों को लेकर भविष्यवाणी हुई झूठी, वाइफ आकांक्षा चमोला ने फैमिली वीक में इन अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें: South Horror Comedy Movies on OTT: डर के साथ हंसी का तड़का लगाती है साउथ की ये शानदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में, देखें लिस्ट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें