16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

South Horror Comedy Movies on OTT: डर के साथ हंसी का तड़का लगाती है साउथ की ये शानदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में, देखें लिस्ट

South Horror Comedy Movies on OTT: अगर आप ओटीटी पर देखने के लिए मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्मों की तलाश में हैं, तो साउथ की ये 7 सुपरहिट फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं. डर और हंसी का बेहतरीन तड़का लगाने वाली ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

South Horror Comedy Movies on OTT: साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर होती हैं. इन फिल्मों में डर और हंसी का ऐसा तड़का लगाया जाता है कि आप डरते हुए भी हंस देते है. अब आप इन फिल्मों का मजा आसानी से ओटीटी पर ले सकते है. अगर आप भी ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जिसमें भूत भी और कॉमेडी भी, तो हम आपके लिए लाए हैं साउथ की 7 शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्में, जो अभी ओटीटी पर उपलब्ध हैं.

चंद्रमुखी (Prime Video)

रजनीकांत और ज्योतिका की यह फिल्म आज भी पसंदीदा हॉरर कॉमेडी में शामिल है. कहानी एक NRI कपल की है, जो चेतावनियों के बावजूद अपनी पुरानी हवेली में रहने जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है रहस्यमयी घटनाएं. रजनीकांत का स्वैग, ज्योतिका का दमदार अभिनय और वडीवेलु की कॉमेडी मिलकर फिल्म को शानदार बनाते हैं.

कंज्यूरिंग कन्नप्पन (Netflix)

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से एक श्रापित ड्रीमकैचर को छू लेती है. इसके बाद वह एक डरावनी सपनों की दुनिया में फंस जाते हैं. फिल्म में रीना, सतीश, एली अवराम और नासर जैसे कलाकारों ने कहानी में मजेदार रंग भरे हैं.

आनंदो ब्रह्मा (Prime Video)

तापसी पन्नू की यह फिल्म एक NRI की कहानी है, जो अपनी प्रेतबाधित हवेली बेचना चाहता है. इसके लिए वह चार अलग-अलग लोगों को वहां रात बिताने को कहता है, ताकि साबित हो सके कि घर में कुछ नहीं है. लेकिन रात के समय जो होता है, वह डर और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण बन जाता है.

रोमांचम (JioHotstar)

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और अपनी रिलीज के समय सुपरहिट साबित हुई थी. कहानी सात दोस्तों की है, जो मजाक–मजाक में ओइजा बोर्ड से आत्माओं को बुलाने की कोशिश करते हैं. फिर जो गड़बड़ शुरू होती है, वह एकदम कॉमेडी और डरावनी है.

प्रेतम (YouTube)

यह एक हल्की-फुल्की हॉरर कॉमेडी है. तीन दोस्त एक बीच रिसॉर्ट शुरू करते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि वहां आत्माओं का साया है. एक साइकिक की मदद से वे इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसका दूसरा पार्ट भी बनाया गया.

पिज्जा (JioHotstar)

विजय सेतुपति की यह फिल्म अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए आज भी फैंस की फेवरेट है. कहानी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की है, जो एक डरावने बंगले में फंस जाता है. आगे क्या होता है, यह आपको एक साथ डराएगा और चौंकाकर हंसा भी देगा. कार्तिक सुब्बाराज का निर्देशन इसे खास बनाता है.

ओंध कथा हेल्ला (Zee5)

यह कन्नड़ फिल्म पांच दोस्तों की यात्रा पर है. सफर के समय वे एक-दूसरे को डरावनी कहानियां सुनाते हैं और जल्द ही उन्हें खुद ऐसा अनुभव होने लगता है जो उनकी कहानी से भी ज्यादा डरावना है. प्रियंका मोहन की यह डेब्यू फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई.

ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Movie Review: देशभक्ति से ओतप्रोत ‘120 बहादुर’, सैनिकों की शहादत पर एक जोरदार फिल्म

ये भी पढ़ें: Trending Shows on JioHotstar: रियलिटी शोज से साउथ की फिल्मों तक, इस हफ्ते जियो हॉटस्टार देखिए ये टॉप 7 ट्रेंडिंग कंटेंट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel