9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Son Of Sardaar 2 Trailer X Review: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही एक्स पर छाया, फैंस बोले- जबरदस्ती का सीक्वल…

Son Of Sardaar 2 Trailer X Review: सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही एक्स पर छा गया. अजय देवगन की दमदार वापसी, कॉमेडी और पंचलाइन से भरपूर ट्रेलर देख फैंस हुए दीवाने. ऐसे में आइए बताते हैं पूरा एक्स रिव्यू.

Son Of Sardaar 2 Trailer X Review in hindi: अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग, देसी एक्शन और जबरदस्त पंच लाइन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. 25 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट जगा दी है. फिल्म एक हाई-एनर्जी कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें ढेर सारी मस्ती, चुटीले डायलॉग्स और देसी पंच का तड़का देखने को मिलता है.

अजय देवगन जस्सी के किरदार में एक बार फिर छा गए हैं. उनके हर एक डायलॉग पर एक्स (Twitter) यूजर्स ठहाके लगा रहे हैं. वहीं, कुछ को यह ट्रेलर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ऐसे में आइए बताते हैं इतनी शानदार स्टार कास्ट वाली फिल्म के ट्रेलर का एक्स रिव्यू दर्शकों ने कैसा किया है.

सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर एक्स रिव्यू

अजय देवगन की फिल्म के ट्रेलर को देख एक यूजर ने रिव्यू किया, “यह बिल्कुल अच्छा है क्योंकि वे बेहतरीन कहानी के साथ कुछ अलग कर रहे हैं.”

https://twitter.com/mr_shaikh5/status/1943582325125546049

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओ जस्सी पाजी तुस्सी चा गए फुल ऑन कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर मजा आ गया ट्रेलर मस्त है. दोस्तों, बहुप्रतीक्षित #SonOfSardaar2 का ट्रेलर यहां है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो फिर, एक जबरदस्ती का सीक्वल. रवि किशन के चुटकुले पसंद आए. कुल मिलाकर, कोई दिलचस्पी नहीं है.’

एक और ने लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ, और यह पूरी तरह से सार्थक है! सरदार वापस आ गया है, पहले से कहीं ज्यादा जोरदार और पागलपन भरा!’

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आउट, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel