21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Son Of Sardaar 2 OTT Release: अब घर बैठे देख सकेंगे अजय देवगन-मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2, जानें कब और कहां करें स्ट्रीम

Son Of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब थिएटर के बाद ओटीटी पर आ रही है. जानिए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट, स्टारकास्ट, कहानी और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

Son Of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन की 2025 में आई मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को दस्तक दी थी. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में एक्शन, रोमांस और ह्यूमर का तड़का लगाया गया था. हालांकि, दर्शकों की उम्मीदों पर यह फिल्म पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में संघर्ष करती रही.

अब यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में अगर आप भी अपने वीकेंड वॉच लिस्ट के लिए किसी नई फिल्म की तलाश में थे, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

कब और कहां देख सकते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’?

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अब मेकर्स ने दर्शकों को एक नया मौका दिया है. फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.नेटफ्लिक्स ने घोषणा करते हुए बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ 26 सितंबर 2025 से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था, जस्सी (अजय देवगन) इस बार स्कॉटलैंड पहुंचते हैं और वहां भी मजेदार मुसीबतों में उलझ जाते हैं.

फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और चंकी पांडे भी शामिल हैं. सतह ही बता दें कि यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस है.

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

फिल्म का बजट लगभग ₹130 करोड़ था, लेकिन इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के अनुसार यह दुनियाभर में केवल ₹65.75 करोड़ ही कमा पाई. यानी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म न केवल फ्लॉप रही बल्कि डिसास्टर साबित हुई.

अब देखना यह होगा कि क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे दर्शकों का वही प्यार मिलेगा, जो थिएटर्स में मिसिंग था.

यह भी पढ़े: Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म थिएटर्स में फ्लॉप कमाई के बाद ओटीटी को तैयार, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel