Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: अजय देवगन ने 2025 की शुरुआत रेड 2 के साथ सफलता के साथ की. अब वे एक और सीक्वल लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम सन ऑफ सरदार 2 है, मोस्ट अवेटेड मूवी 25 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह अपनी पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार से ज्यादा ओपनिंग करने वाली है. आइये देखते हैं पूरी रिपोर्ट.
सन ऑफ सरदार बॉक्स ऑफिस पर एक नजर
सन ऑफ सरदार शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ के साथ रिलीज हुई थी. दोनों ही मूवी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिला था. अजय देवगम की मूवी ने भारत में 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी और शानदार कमाई करते हुए 105.03 करोड़ कमाए थे. सोनाक्षी सिन्हा की सह-कलाकार वाली फिल्म को हिट घोषित किया गया था.
सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा करेगी कलेक्शन
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 की ओपनिंग 15 करोड़ के आसपास होगी. ट्रेलर आने के बाद तस्वीर और भी साफ हो जाएगी, जो कथित तौर पर 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर इसे सितारे जमीन पर, मेट्रो इन डिनो और मां से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.
सन ऑफ सरदार से 50 गुना ज्यादा ओपनिंग लेगी सीक्वल
अजय देवगन की सीक्वल 2012 की हिट फिल्म से कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा ओपनिंग करने वाली है. हालांकि, सीक्वल फैक्टर और पिछले कुछ सालों में फ्रैचाइज के फैंडम को देखते हुए, इसे कम से कम 2 गुना वृद्धि देखनी चाहिए थी. विजय कुमार अरोड़ा सीक्वल का निर्देशन करेंगे. इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की टॉप 5 ओपनिंग फिल्म
- सिंघम अगेन: 43.70 करोड़
- गोलमाल अगेन: 30.14 करोड़
- सिंघम रिटर्न्स: 32 करोड़
- रेड 2: 19.71 करोड़
- टोटल धमाल: 16.50 करोड़
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: शादी के बाद अंशुमन का ये चौंकाने वाला सच अभीरा को चलेगा पता, अरमान उठाएगा ये कदम