21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म हिट या फ्लॉप, 22वें कमाई कर देगी हैरान

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की टक्कर धड़क 2 संग हुई. कॉमेडी ड्रामा से उम्मीद थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई. आइये जानते हैं इसकी अबतक की कमाई.

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साल 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल काफी उम्मीदों के साथ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया. यही वजह है कि यह बॉक्स ऑफिस पर वही जादू नहीं बिखेर पा रहा है. आइये जानते हैं 22 दिनों में मूवी ने कितनी कमाई की.

सन ऑफ सरदार 2 ने कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2, वॉर 2 और कुली से मिल रहे जबरदस्त टक्कर के बावजूद भी थियेटर्स में टिका हुआ है और लाख में कमाई कर रहा है. 22वें दिन मूवी ने 0.09 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 46.21 करोड़ हो गया. यह 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 66.35 करोड़ हो गया.

सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन यहां देखें

  • Son of Sardaar 2 Collection Day 1- 7.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 2- 7.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 3- 9.64 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 4- 2.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 5- 2.76 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 6- 1.64 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 7- 1.42 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 8- 1.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 9- 4 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 10- 3.75 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 11- 1.1 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 12- 1.28 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 13- 0.78 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 14- 0.1 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 15- 0.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 16- 0.2 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 17- 0.2 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 18- 0.04 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 19- 0.09 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 20- 0.05 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 21- 0.04 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Collection Day 22- 0.09 करोड़

टोटल कमाई- 46.21 करोड़ रुपये

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित, इस फिल्म में अजय, जस्सी की अपनी भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे, जो एक कपल की शादी करवाने के लिए उसके माता-पिता के सामने मशक्कत करता है. इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, नीतू बाजवा और संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel