Sitaare Zameen Par: लंबे इंतजार और ब्रेक के बाद आमिर खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ. फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और फिल्म 20 जून को थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म को इसके अनोखे विषय और दमदार अभिनय के लिए दर्शकों का ध्यान मिल रहा है. यूजर्स और समीक्षकों ने फिल्म की सराहना की है. साथ ही काजोल, रितेश देशमुख, जूही चावला सहित कई सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की. अब जाट एक्टर ने मूवी का रिव्यू करते हुए क्या कहा, आपको बताते हैं.
‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सनी देओल ने क्या कहा?
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इमोशन, प्रेरणा और दिल से जुड़ा एक खास मैसेज लेकर आई, ऐसा सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं. सनी देओल ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा और पूरी सितारे जमीन पर की टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. सुना है फिल्म को लेकर काफी अच्छी बातें हो रही हैं, भगवान का आशीर्वाद बना रहे और मैं खुद भी इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता. इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आमिर सर एक और खास फिल्म के साथ वापस आ गए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस मूवी को जरूर देखेंगे.
सनी देओल नजर आएंगे बॉर्डर 2 में
जाट के बाद सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में है. फिल्म में इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म अगले साल यानी 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…