20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हिट या फ्लॉप? फैंस बोले- आखिरी ट्विस्ट…

Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की मच अवेटेड 'सितारे जमीन पर' का पहला रिव्यू सामने आया है. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने इसे दिल छू लेने वाली और तारे जमीन पर के बाद सबसे भावुक फिल्म बताया.

Sitaare Zameen Par First Review: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने संवेदनशील और दिल छू लेने वाले अंदाज में बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है. यह फिल्म आमिर की 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की सीक्वल फिल्म है.

इस बीच हाल ही में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें आमिर खान खुद भी मौजूद थे. स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच जाकर उनसे फिल्म पर प्रतिक्रिया ली. अब इसी का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, जिसमें दर्शक भावुक होकर फिल्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए बताते हैं दर्शकों को कैसी लगी मूवी.

सितारे जमीन पर का फर्स्ट रिव्यू

फिल्म देखने वालों में से एक ने कहा, “आपने संवेदनशीलता के कई पहलुओं पर ध्यान दिया है. लेखक, निर्देशक और संवादों को बधाई.” आमिर ने जवाब दिया, “यह हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.” एक अन्य दर्शक ने कहा, “तारे जमीन पर के बाद, एक बहुत अच्छी फिल्म लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों में आई है. उसके बाद भी कई फिल्में आई हैं, लेकिन यह धारणाओं को बदल देगी.”

मुस्कान फाउंडेशन के साथ काम करने वाले एक फिल्म देखने वाले ने – जो दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा और थेरेपी प्रदान करता है – फिल्म से प्रभावित दिखे और कहा, “बहुत अच्छी तरह से रखी गई और संदेशों को कैप्चर किया गया. मैं वास्तव में इसकी सराहना करता हूं.” एक और ने कहा, “आखिरी ट्विस्ट भी शानदार था.आपने हमें उस समय रुला दिया. बहुत ही खूबसूरती से बनाई गई फिल्म”.

फिल्म की कहानी क्या है?

आर. एस. प्रसन्ना की निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो स्पेनिश फिल्म Campeones का हिंदी रीमेक है. फिल्म एक ऐसे बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे अदालत के आदेश के बाद एक दिव्यांग बच्चों की टीम को कोचिंग देनी पड़ती है. इस संघर्ष और आत्म-खोज की यात्रा में फिल्म कई मानवता भरे भावनात्मक पहलुओं को छूती है.

सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. इनके साथ 10 नए युवा कलाकार, जो दिव्यांग किरदार निभा रहे प्रतिभाशाली बच्चे शामिल हैं. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़े: Tiger vs Pathaan: सलमान-शाहरुख की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ नहीं बनेगी? ये फिल्म बनी रास्ते का कांटा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel