Sitaare Zameen Par Final Box Office Collection: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. स्पोर्ट्स ड्रामा ने जाट, केसरी चैप्टर 2, केसरी वीर जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब मूवी को मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं इसका टोटल कलेक्शन कितना रहा.
सितारे जमीन पर ने अब तक कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर का टोटल कलेक्शन भारत में 166.19 करोड़ है. वहीं दुनियाभर ने स्पोर्ट्स ड्रामा ने अब तक 267.51 करोड़ की कमाई की. “सितारे जमीन पर” ने टाइगर श्रॉफ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, “बागी 2” को पीछे छोड़ दिया है. यह वर्तमान में 55वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
सितारे जमीन पर के बारे में
आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित, “सितारे जमीन पर” गुलशन अरोड़ा (आमिर खान द्वारा अभिनीत) की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो एक गुस्सैल बास्केटबॉल कोच है, जिसे विकलांग वयस्कों की एक टीम को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया है. शुरुआत में वह इसे बिना मन से एक सजा के रूप में करता है. हालांकि बाद में उसे समझ आता है कि वह कितने टैलेंटेड हैं. यह फिल्म 2007 में आई “तारे जमीन पर” का सीक्वल है और स्पेनिश हिट “कैंपियोन्स” का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म का बजट 90 करोड़ बताया गया है. इसे पीवीआर आइनॉक्स पिक्चर्स ने वितरित किया है. इसमें जेनेलिया डिसूजा, डॉली अहलूवालिया जैसे कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama Promo: अनुपमा ने फाइनली राही को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोली- अनुज तुम्हारे पिता से पहले मेरे…

