8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar के बॉक्स ऑफिस असफलता पर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाया

Sikandar: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की असफलता पर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “कहानी भावुक थी, लेकिन उसे ठीक से पेश करने में कमी रह गई.” जानें पूरी वजह

AR Murugadoss on Sikandar Box Office Failure: सलमान खान की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म “सिकंदर” को लेकर फैंस में भारी उत्साह था, खासकर क्योंकि यह फिल्म उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के बाद उनकी वापसी मानी जा रही थी. लेकिन बड़े बजट और हाई-प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही.

अब फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने वलाइपेचु वॉयस को दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म की असफलता पर खुलकर बात की है और पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली है.

ए.आर. मुरुगादॉस ने ‘सिकंदर’ की असफलता पर क्या कहा?

ए.आर. मुरुगादॉस ने कहा, “दरअसल, मूल कहानी बेहद भावुक है. यह एक ऐसे राजा की कहानी है जो अपनी पत्नी को ठीक से समझ नहीं पाता. हम सब ऐसे ही होते हैं कि चाहे वह अपनी मां के साथ हो, दोस्त के साथ हो या पत्नी के साथ, हम अक्सर रिश्तों की कद्र नहीं करते. जब कोई हमें हमेशा के लिए छोड़ जाता है, तभी हमें गलती का एहसास होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “फिल्म में, जब राजा अपनी पत्नी को खो देता है, तो उसके अंग तीन अलग-अलग लोगों को दान कर दिए जाते हैं. फिर वह उन्हें ढूंढता है, उन चीजों को पूरा करने की कोशिश करता है जो वह उसके लिए नहीं कर सका. इस प्रक्रिया में, वह एक पूरे गांव से दोस्ती कर लेता है. कहानी भावुक थी, लेकिन मैं इसे ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाया.”

‘गजनी’ क्यों चली और ‘सिकंदर’ क्यों नहीं?

मुरुगादॉस ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ की तुलना में कहा, “गजनी एक रीमेक थी. मैंने पहले से उस कहानी पर काम किया था, मुझे फॉर्मूला पता था. लेकिन ‘सिकंदर’ एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी और उस पर मेरा कंट्रोल वैसा नहीं रहा.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में हिंदी सिनेमा से दूरी नहीं बनाना चाहते, लेकिन वह तभी काम करेंगे जब उन्हें रचनात्मक आजादी और कम्फर्ट जोन मिलेगा.

यह भी पढ़े: Border 2 Release Date: सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोन करने पर किया खुलसा, कहा- कुछ भी हो सकता…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel