18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 Release Date: सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोन करने पर किया खुलसा, कहा- कुछ भी हो सकता है

Border 2 Release Date: 'बॉर्डर 2' का हाल ही में पहला पोस्टर आया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट 22 जनवरी 2026 बताई गई. अब इसे पोस्टपोन करने को लेकर खबरें शुरू हो गई हैं, जिसका इशारा खुद फिल्म के हीरो सनी देओल ने किया है. आइए नटते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Border 2 Release Date: सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर 2’ के बाद अब एक और बड़ी देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के मौके पर उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया और रिलीज डेट की घोषणा भी की. फिल्म को 22 जनवरी 2026 को रिलीज करने की योजना है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह तारीख पक्की नहीं है, जिससे फैंस के बीच कन्फ्यूजन बढ़ गया. आइए बताते हैं सनी देओल ने ऐसा क्यों कहा.

सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट पर क्या कहा?

जूम के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी ने कहा, “ऐसी उम्मीद है कि फिल्म अगले साल की शुरुआत में आ जाएगी. मेकर्स जनवरी की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी हो सकता है- वीएफएक्स, पोस्ट-प्रोडक्शन या किसी और कारण से चीजें बदल सकती हैं.”

यह बयान इशारा करता है कि फिल्म की रिलीज डेट फ्लेक्सिबल है और मेकर्स इसे रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के आसपास भी रिलीज कर सकते हैं.

कैमियो और अफवाहों पर क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल ने साफ किया कि उन्हें फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच नहीं किया गया था और यह भी अफवाह है कि ‘गदर 2’ की सफलता के बाद उनका रोल बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं हुआ है. आजकल इस तरह की थ्योरीज बन जाती हैं.”

बॉर्डर 2 की कास्ट में कौन-कौन है?

इस बार ‘बॉर्डर 2’ में नई पीढ़ी के एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसी शानदार कलाकार नजर आएंगे.

इन तीनों एक्टर्स ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अब फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आए पोस्टर को भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

यह भी पढ़े: War 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इतनी ग्रेस और ताकत…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel