Sikandar Box Office Collection: सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर सिकंदर के साथ फैंस को ईदी देने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें भाईजान जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. अब सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की.
बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाएगी सिकंदर
ट्रेलर लॉन्च के दौरान, सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की. उन्होंने विश्वास जताया कि फिल्म दर्शकों की ओर से चाहे जिस तरह से भी स्वीकार की जाए, आसानी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. एक्टर ने कहा, “ईद, दिवाली, नया साल, हॉलीडे और नॉन हॉलीडे यह लोगों का प्यार है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो सौ करोड़ तो पार ही करा देते हैं. हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को सही करते हुए कहा, “100 करोड़ बहुत पहले की बात है… अब नया बेंचमार्क 200 करोड़ है.”
सलमान का बॉक्स ऑफिस ट्रैक
सलमान का हालिया बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 ने भारत में 282.79 करोड़ और वर्ल्डवाइड 464 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी तरह, किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसने दुनिया भर में 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो 200 करोड़ रुपये के मील के पत्थर से कम था. सिकंदर के साथ, सलमान अपने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को फिर से तोड़ने के लिए तैयार है. मूवी 200 करोड़ पार करेगी या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन