Sholay @ 50: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक, शोले को रिलीज हुए 50 साल हो गए हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आज एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है. फिल्म की इतनी बड़ी विरासत को देखते हुए हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि क्या इसका रीमेक बनना चाहिए या नहीं.
हेमा मालिनी ने शोले के रीमेक बनेने पर तोड़ी चुप्पी
हेमा मालिनी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा, “शोले का रीमेक हो सकता है, क्यों नहीं हो सकता, लेकिन वो आगे 50 साल चलेगा या नहीं चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “शोले की एक विरासत है और यह लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है. लोगों को 50 साल बाद भी फिल्म का हर डायलॉग याद है. नए कलाकार कल्ट कैरेक्टर को निभाना चाहते हैं और उन्हें ये मौका जरूर मिलना चाहिए.” हालांकि, हेमा ने यह भी कहा कि रीमेक कभी भी बन सकता है, लेकिन इसकी सफलता को दोहराया नहीं जा सकता है.
शोले की शूटिंग को याद करते हुए क्या बोली हेमा मालिनी
शोले की शूटिंग के समय को याद करते हुए हेमा ने कहा, “सभी के साथ काम करने की मेरी बहुत प्यारी यादें हैं. लोग मुझसे मेरी सबसे अच्छी यादों के बारे में पूछते हैं, लेकिन हमने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं था. ये नॉर्मल मूवीज जैसी ही शूटिंग थी. आज, शोले एक प्रतिष्ठित फिल्म बन गई है… इसलिए जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन सभी दिग्गजों के साथ काम करने की कई सुखद और खूबसूरत यादें उभर आती हैं.”
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office: रजनीकांत की कुली ने रचा इतिहास, इन 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

