21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shefali Jariwala की मौत के 10 दिन बाद फिर छलका पति पराग त्यागी का दर्द, बोले- जब तुम पैदा होगी…

Shefali Jariwala के निधन के बाद पति पराग त्यागी ने एक बार फिर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल तोड़ देने वाला कैप्शन भी लिखा. जानिए कैसे अपनी पत्नी की याद में टूट गए पराग.

Shefali Jariwala: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 27 जून को जब ये दुखद खबर सामने आई, तो हर कोई चौंक गया. उनकी मौत ने फैंस, दोस्तों और खासतौर पर उनके पति पराग त्यागी को गहरे सदमे में डाल दिया है.

‘मैं तुम्हें हर जिंदगीभर में प्यार…’

शेफाली के निधन के 10 दिन बाद, पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ बिताए खूबसूरत पलों का मोंटाज वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कपल की कई रोमांटिक, प्यारी और मुस्कुराती हुई तस्वीरें हैं, जो उनके मजबूत रिश्ते और अटूट प्यार की कहानी बयां करती हैं.

वीडियो के साथ पराग ने जो कैप्शन लिखा, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. उन्होंने लिखा, “मैं तुम्हें हर बार पा लूंगा, जब तुम पैदा होगी और मैं तुम्हें हर जिंदगीभर में प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, मेरी गुंडी मेरी छोकरी.” पराग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें मजबूत रहने की सांत्वना दे रहे हैं.

पहले भी जताया था दुख

इससे पहले, शेफाली के निधन के ठीक सात दिन बाद, पराग ने पहली बार सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां किया था. उस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा था और शेफाली को अपनी “परी” बताते हुए दुआओं में याद रखने की बात कही थी.

टीवी की पॉपुलर जोड़ी

पराग और शेफाली की जोड़ी को टीवी की मोस्ट लव्ड कपल्स में गिना जाता था. दोनों की बॉन्डिंग, समझ और साथ बिताए गए पलों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं. अब उनके जाने के बाद पराग की पोस्ट्स और यादें ही उनके इस अधूरे रिश्ते की गवाही दे रही हैं.

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par BO Collection Day 16: आमिर खान की फिल्म की कमाई देख हो जायेंगे हैरान, जानिए टोटल कलेक्शन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel