16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमा मालिनी से मिलकर फूट पड़े जज्बात, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘हेमा जी का दर्द देख दिल दहल गया’

Shatrughan Sinha Meets Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा हेमा मालिनी से मिलने उनके घर पहुंचे. मुलाकात के दौरान भावनाएं उमड़ पड़ीं. सिन्हा ने कहा कि हेमा जी का गहरा दर्द देखकर उनका दिल दहल उठा. उन्होंने परिवार को हिम्मत देते हुए धर्मेंद्र की यादों को नमन किया.

Shatrughan Sinha Meets Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र के जाने से उनके प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म जगत के कई कलाकार भी बेहद दुखी हैं. इसी बीच अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की और इस भावुक भेंट की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की.

एक्स पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और हेमा मालिनी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र के निधन के बाद इन कठिन क्षणों में हेमा जी से मिलना बेहद दिल तोड़ देने वाला था. उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक महान कलाकार ही नहीं, बल्कि एक दयालु और उदार इंसान थे, जिनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का अटूट प्रेम

धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी का प्यार और समर्पण किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि मित्र, मार्गदर्शक, कवि और हर मुश्किल घड़ी में सहारा रहे. 1970 के दशक में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई पहली मुलाकात से शुरू हुई उनकी यह कहानी 1980 में विवाह के बंधन तक पहुंची. इसके बाद 1981 में ईशा और फिर अहाना ने जन्म लिया और परिवार पूरा हुआ.

धर्मेंद्र के निधन ने भारतीय सिनेमा के एक युग को विदा कर दिया है, लेकिन उनकी स्मृतियां और उनका फिल्मी योगदान हमेशा प्रशंसकों और परिवार के दिलों में जीवित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Dharmendra का अंतिम संस्कार प्राइवेट रखने पर अब हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी दिनों में उनकी हालत काफी खराब और दर्दनाक थी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel