22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी बात पर 20 साल की खामोशी, शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला रेखा संग हुए मनमुटाव का राज

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक खुलासा किया कि उन्होंने और रेखा ने 20 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की. मामूली मतभेद ने उनके बीच दूरी बढ़ा दी थी. अंततः उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने सुलह करवाई और बॉलीवुड की यह पुरानी दोस्ती फिर से जुड़ गई.

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की जानी-पहचानी जोड़ी हमेशा चर्चा में रही है. शत्रुघ्न सिन्हा अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस, दमदार संवाद और अनोखे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, जबकि रेखा बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और ग्रेसफुल अभिनेत्रियों में शुमार हैं. दोनों ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे ‘दोस्त और दुश्मन’ और ‘दो यार’, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी ये दोनों लगभग 20 साल तक एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे?

सौंदर्य और शालीनता की मिसाल हैं रेखा- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने 2024 में रेडिफ से बातचीत में रेखा की तारीफ करते हुए कहा, “वह सौंदर्य और शालीनता की मिसाल हैं. हमने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी. पीढ़ियों की महिलाएं और लड़कियां उन्हें रोल मॉडल मानती हैं और वह इसके महत्व को समझती हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा जुड़ाव बहुत पुराना है. मैं उनका वरिष्ठ हूं, उम्र और पेशे दोनों में. वह मुझे सम्मान देती हैं और मेरी पत्नी पूनम के भी बहुत करीब हैं.”

क्यों आई थी रिश्ते में दरार?

हालांकि, दोनों के बीच तकरार ‘खून भरी मांग’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि यह मामूली मतभेद धीरे-धीरे लंबी खामोशी में बदल गया. उन्होंने स्वीकार किया, “हमारे बीच कुछ छोटी-छोटी बातों पर असहमति हुई. इसके बाद हम 20 साल से ज्यादा तक एक-दूसरे से नहीं बोले. मेरी पत्नी पूनम ने हमारी इस छोटी तकरार को सुलझाया.”

पत्नी ने सुलझाया विवाद

पूनम सिन्हा ने ही आखिरकार दोनों के बीच सुलह करवाई. शत्रुघ्न ने बताया, “देखिए, रेखा और मेरी पत्नी बहुत करीब हैं. मेरी और रेखा की यह ठंडी जंग मेरी पत्नी की दोस्ती को प्रभावित कर रही थी. उन्होंने ही हमें सुलझाया और मैं खुशी-खुशी मान गया कि पुराने मतभेद अब पीछे छोड़ दिए जाएं.”

आज भी बॉलीवुड में शत्रुघ्न और रेखा की यह कहानी दोस्ती, सम्मान और सुलह का उदाहरण मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna: ‘पूरे स्कूल का क्रश थे अक्षय खन्ना’, उनकी क्लासमेट ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel