Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का टिकट खिड़की पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई. पहले वीकेंड पर भी कुछ ज्यादा का कलेक्शन नहीं हुआ है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई हुई. रविवार को मूवी ने 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने तीसरे दिन 16 करोड़ कमाए. तीन दिनों का टोटल करीब 39 करोड़ रुपए होता है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, सम्राट पृथ्वीराज का तीसरे दिन के लिए शुरुआती अनुमान 16 करोड़ नेट है. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की विक्रम और फिल्म मेजर से हुई.
सम्राट पृथ्वीराज का बजट
सम्राट पृथ्वीराज करीब 300 बजट में बनी है और ये प्रदशर्न के हिसाब से फिल्म उतना अच्छा नहीं कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज बने है और मानुषी छिल्लर संयोगिता बनी हैं. सोनू सूद उनके दोस्त बने है. इसके अलावा संजय दत्त, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी मूवी में है. फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स है और इसके निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है. ये हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.
अक्षय कुमार ने फैंस से कही थी ये बात
अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से रिक्वेस्ट किया था कि, 'फिल्म देखने वाले सभी लोगों से हमारा विनम्र अनुरोध है कि हमारी फिल्म के कई पहलुओं को दर्शाने वाले स्पॉइलर न दें. हम आशा करते हैं कि केवल बड़े पर्दे पर ही हम आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे!'
कमल हासन की विक्रम ने मचाई धूम
कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को 31.75 का कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया. तीन दिन में फिल्म ने 100.75 का बिजनेस कर लिया है. आने वाले दिनों में भी मूवी अपनी पकड़ बनाए रखेगा.