33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sameer Khakhar Died: नुक्कड़ में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाने वाले समीर खाखर का निधन, टीवी जगत में पसरा सन्नाटा

Sameer Khakhar Passes Away: टीवी और सिनेमा जगत के फेमस एक्टर समीर खाखड़ का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें सांस और अन्य चिकित्सा समस्याओं की समस्या होने की वजह से एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाये. उन्हें नुक्कड़ सीरियल से काफी पापुलैरिटी मिली थी.

दिग्गज अभिनेता समीर खाखर, जिन्हें नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, का आज सुबह एक अस्पताल में कई अंगों के फेल होने के कारण निधन हो गया. उनके छोटे भाई गणेश खखर ने ये जानकारी दी. अभिनेता सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से जहां फिल्म इंडस्ट्री अभी उबर ही रहा था, वहीं समीर खखर के निधन से पूरी बिरादरी को बड़ा झटका लगा है. समीर खाखर 71 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. अभिनेता का अंतिम संस्कार आज सुबह 10.30 बजे बोरीवली के श्मशान घाट में किया जाएगा.

समीर खाखर का निधन

समीर खाखर के भाई गणेश ने कहा कि समीर खाखर को मंगलवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गणेश खाखर ने पीटीआई-भाषा को बताया “उन्हें कल से सांस लेने में समस्या थी और बाद में वह बेसुध हो गए थे, इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया था. डॉक्टर ने हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा था. उन्हें एमएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, वह बेहोश होकर गिर गए. आज तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.

इन प्रोजेक्ट्स में किया है काम

समीर खाखर ने “श्रीमान श्रीमती”, “परिंदा”, सलमान खान अभिनीत “जय हो”, सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की “हंसी तो फंसी”, सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित “सीरियस मेन” जैसी फिल्मों में अभिनय से सभी फैंस का दिल जीत लिया. समीर खाखर के परिवार में उनकी पत्नी हैं. अंतिम संस्कार पूर्वाह्न साढ़े दस बजे बोरीवली के श्मशान घाट में होगा. उनकी सबसे यादगार भूमिका शायद क्लासिक टीवी धारावाहिक नुक्कड़ में खोपड़ी थी. उनकी सबसे उल्लेखनीय भूमिका शराबी व्यवसायी की संवाद-मुक्त ‘पुष्पक विमान’ (1987) में थी, जिसका नायक – कमल हासन द्वारा अपहरण कर लिया जाता है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Satish Kaushik: पुलिस ने सान्वी मालू को भेजा समन, विकास मालू पर सतीश कौशिक से 15 करोड़ लेने का आरोप, जांच जारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें