Salman Khan: सलमान खान और उनके परिवार पर कुछ समय पहले निर्देशक अभिनव कश्यप ने कई गंभीर आरोप लगाए और उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी. जिसके जवाब में अब सलमान खान में बिना नाम लिए ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दबंग डायरेक्टर पर निशाना साधा है. आखिर पूरा मामला क्या है और उसपर सलमान खान ने क्या रिएक्शन दिया, आइए सब बताते हैं.
सलमान खान ने अभिनव कश्यप को दिया मुंहतोड़ जवाब
Exclusive !!!#SalmanKhan Indirectly Reacts On #AbhinavKashyap Statement.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) September 27, 2025
"Kuch logh abh Jhoot Isliye Bolte Hai Kyu Ke Onh Ke Paas Kaam Nahi Hai Koi Bhi, Jo Pahle Meri Tareef Karte the abh they Don't Like Me , But Mujhe In Cheezon Se Fark Nahi Padta "😂#SalmanKhan #BiggBoss19 pic.twitter.com/F9yXO8JTBE
वीकेंड का वॉर एपिसोड की शुरुआत सलमान के कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का जन्मदिन खास अंदाज में मनाते हुए से हुआ, जहां स्प्रिचुअल इन्फ्लुएंसर को एक शाही सिंहासन भी गिफ्ट किया गया. इस खुशनुमा माहौल में तान्या मित्तल ने मुंबई आने के बाद स्ट्रगल के बारे में बात की और बताया कि अक्सर उन्हें डर लगता है और वह एक मददगार परिवार की उम्मीद में थीं. इसके बाद उन्होंने सलमान खान से पूछा कि क्या वह उनके लिए ऐसा कुछ कर सकते हैं?
इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, “इन दिनों मैं जिस स्थिति में हूं, उसमें मेरे साथ जुड़ने वाला हर कोई मुश्किल में पड़ रहा है. लोग बैठे-बैठे मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं. मैंने उनके साथ काम किया है, पहले मेरी तारीफ की और अब पॉडकास्ट में बैठकर झूठ फैला रहे हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके पास काम नहीं है.”
सलमान ने आगे सभी से अपील करते हुए कहा, “काम से बेहतर कुछ नहीं है. चाहे हालात जैसे भी हों, उठो, नहाओ और काम पर लग जाओ.”
अभिनव कश्यप ने सलमान खान को क्या कहा था?
‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में सलमान खान पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि सलमान ने फिल्म का बेवजह क्रेडिट लिया और व्यक्तिगत हमलों तक का सहारा लिया.
निर्देशक ने यहां तक कहा कि ‘तेरे नाम’ के दौरान सलमान की वजह से उनके भाई अनुराग कश्यप को प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा. उन्होंने सलमान की ओर से अनुराग की फिल्म ‘निशानची’ की तारीफ को भी “चमचागिरी” करार दिया और आलोचकों को शांत करने का तरीका बताया.

