Saiyaara: यशराज फिल्म्स की नई पेशकश ‘सैयारा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से दो नए चेहरों की लॉन्चिंग हो रही है – अहान पांडे और अनीत पड्ढा. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और इंडस्ट्री से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
संदीप रेड्डी वांगा ने क्या कहा?
संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ‘सैयारा’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “पूरी तरह से रोमांस और ड्रामा पर केंद्रित एक हिंदी हार्टलैंड की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. इसे पहले दिन देखने का बेसब्री से इंतजार है. नए कलाकारों को शुभकामनाएं. यह पूरी तरह से मोहित सूरी का जादू है.”
बता दें, संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सैयारा की कहानी
‘सैयारा’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें मोहब्बत, इमोशंस और दर्द का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दो लोग एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन हालात उन्हें जुदा कर देते हैं. फिल्म में दिल को छू लेने वाला म्यूजिक और मोहित सूरी की सिग्नेचर रोमांटिक स्टाइल देखने को मिलती है.
कब रिलीज होगी ‘सैयारा’?
फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर यंग ऑडियंस में काफी चर्चा है और नए सितारों की लॉन्चिंग को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.
यह भी पढ़े: Border 2 से दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया वीडियो, वरुण-अहान संग बाकी स्टार्स के साथ मस्ती करते आए नजर
यह भी पढ़े: Ramayana Part 1 में सिर्फ इतने मिनट रावण के रूप में दिखेंगे यश, पहले पार्ट में इसपर रहेगा फोकस

