16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara X Review: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

Saiyaara Flop Or Hit: मोहित सूरी की फिल्म "सैय्यारा" फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित मूवी का रिव्यू सामने आ चुका है. टिकट बुक करने से पहले जरूर जानें ये ब्लॉकबस्टर हुई या डिजास्टर.

Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, यह रोमांटिक ड्रामा वाईआरएफ की ओर से समर्थित है. गौरतलब है कि सैय्यारा “एक विलेन रिटर्न्स” के बाद तीन साल के अंतराल के बाद मोहित की निर्देशन में वापसी है. अहान और अनीत के बीच की केमिस्ट्री ने ध्यान खींचा है, जिससे यह साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक बन गई है. मूवी का एक्स रिव्यू सामने आ चुका है. आइये जानते हैं ये फ्लॉप हुई या हिट.

सैय्यारा फ्लॉप हुई या हिट

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मोहित सूरी की संगीतमय प्रेम कहानी #आशिकी वाइब देती है. नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा चमकते हैं, जबकि “सैय्यारा” और “बरबाद” जैसे ट्रैक पहले से ही चार्ट-टॉपर्स हैं. रोमांस और धुनों के लिए देखने लायक है.” एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “#SaiyaaraReview: अभी देखी फिल्म (4/5) अहान पांडे और अनीत पड्डा एक रॉ और रिफ्रेशिंग डेब्यू करते हैं. संगीत आत्मा है, भूतिया, भावनात्मक, अविस्मरणीय. मोहित सूरी नए जमाने के ट्विस्ट के साथ आशिकी का जादू वापस लेकर आए हैं. खूबसूरत केमिस्ट्री, रूह को छू लेने वाले गाने, पुराने दिनों की याद दिलाने वाला रोमांस और प्रेडिक्टेबल प्लॉट.”

https://twitter.com/actor_vivekm89/status/1946063178162385072
https://twitter.com/Gspganivj/status/1945884028340682820?

सैय्यारा के बारे में

गौरतलब है कि, “सैय्यारा” मोहित सूरी की वाईआरएफ के साथ पहली फिल्म है. दर्शक बेसब्री से इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग की सफलता दर्शकों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, क्योंकि इसने “छावा” और “सिकंदर” के बाद 2025 का तीसरा सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग कलेक्शन दर्ज किया.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने की अफवाहों पर माधवी भाभी ने किया रिएक्ट, बोली- मुझे पता है कि…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel